NCERT Solutions For Class 10 Hindi Kshitiz Chapter 10 नेताजी का चश्मा
Q.1: सेनानी न होते हुए भी चश्मेवाले को लोग कैप्टन क्यों कहते थे?
Ans : सेनानी ना होते हुए भी चश्मे वाले को लोग कैप्टन इसलिए कहते थे क्योंकि देश प्रेम की भावना उसके अंदर भरपूर थी। वे स्वतंत्रता सेनानियों का बहुत सम्मान करता था देश के प्रति त्याग की भावना उसके मन में किसी फौजी से कम न थी।
Q.2: हालदार साहब ने ड्राइवर को पहले चौराहे पर गाड़ी रोकने के लिए मना किया था लेकिन बाद में तुरंत रोकने को कहा
(क) हालदार साहब पहले मायूस क्यों हो गए थे?
(ख) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा क्या उम्मीद जगाता है?
(ग) हालदार साहब इतनी-सी बात पर भावुक क्यों हो उठे?
Ans : (क)हालदार साहब पहले मायूस इसलिए हो गए थे क्योंकि कस्बे के चौराहे पर बोस की प्रतिमा तो होगी पर उनकी आंखों पर चश्मा लगा नहीं मिलेगा क्योंकि चश्मा लगाने वाला कैप्टन तो मर चुका है और अब वह देश प्रेम की भावना किसी में नहीं है।
(ख) मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा यह दर्शाता है कि अभी लोगों में देश प्रेम की भावना जागृत है। बच्चों के अंदर देश प्रेम का जज्बा मौजूद है।
(ग) जब हालदार साहब ने नेताजी की मूर्ति पर सरकंडे का चश्मा देखा तो उनकी निराशा आशा में बदल गई उन्हें विश्वास हो गया कि देशभक्ति की भावना अभी भी जीवित है।
Q.3: आशय स्पष्ट कीजिए -"बार-बार सोचते, क्या होगा उस कौम का जो अपने देश की खातिर घर-गृहस्थी-जवानी-ज़िंदगी सब कुछ होम देनेवालों पर भी हँसती है और अपने लिए बिकने के मौके ढूँढ़ती है।"
Ans : हालदार साहब सोचते हैं कि इस कौम का भविष्य कैसा होगा जो अपने देश के लिए घर गृहस्ती जीवन जिंदगी सब कुछ त्याग देते है और उनका मजाक उड़ाया जाता है। ऐसे लोग बहुत स्वार्थी होते हैं।
Q.4: पानवाले का एक रेखाचित्र प्रस्तुत कीजिए।
Ans : पानवाला स्वभाव से खुशमिजाज काला मोटा व्यक्ति है। उसकी तोंद निकली हुई है। वह हमेशा पान चबाता रहता है जिस वजह से उसके दांत लाल काले हो गए हैं। वह बहुत बातुनी है।
Q.5: "वो लँगड़ा क्या जाएगा फ़ौज में। पागल है पागल!"कैप्टन के प्रति पानवाले की इस टिप्पणी पर अपनीप्रतिक्रिया लिखिए।
Ans : यह टिप्पणी पानवाले ने हालदार साहब को कैप्टन के पूछे जाने पर दी थी जो बिल्कुल गलत थी। कैप्टन शारीरिक रूप से अपंग था परंतु उसके मन में देश प्रेम की भावना भरपूर थी, वह किसी फौजी से कम नहीं थी और कैप्टन के इसी देश प्रेम की भावना को देखकर पानवाला उसे पागल कहता है जो गलत है।